🔻 12 May 2021 Current Affairs in Hindi



🔻 12 May 2021 Current Affairs in Hindi

Q.1. किसके द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए "कोवि वैन हेल्पलाइन" की शुरूआत की गई है ?
Ans. दिल्ली पुलिस

Q.2. किसे 'FICCI FLO' का 38वा चेयरमैन तियुक्त किया गया है ?
Ans. उज्वला सिंघानिया

Q.3. कोलोनियल पाइपलाइन कंपनी पर साइबर अटैक के बाद किस देश ने आपातकाल की घोषणा की है ?
Ans. अमेरिका

Q.4. किस खिलाड़ी ने मैड्रिड ओपन 2021 जीतकर दूसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया है ?
Ans. एलेक्जेंडर ज्वेरेव

Q.5. किस खिलाड़ी को अप्रैल के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?
Ans. बाबर आजम

Q.6. इमोला ऐक्विज़िशन कॉरपोरेशन द्वारा इनग्राम माइक्रो इंक के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी है ?
Ans. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

Q.7. 11 मई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

Q.8. किस गणराज्य में कैस्पियन सागर के तट पर 170 लुप्तप्राय सील्स मृत मिली है ?
Ans. डैगस्टान

Q.9. स्पेसएक्स ने किस वर्ष पहले क्वार्टर में "Doge-1 मिशन टू द मूत" लॉल्च करने की घोषणा की है ?
Ans. 2022

Q.10. हिमंत बिस्वा सरमा ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के तौर शपथ ली है ?
Ans. 15वें असम।


No comments:

Post a Comment