10 May 2021 Current Affairs in Hindi




10 May 2021 Current Affairs in Hindi 

Q.1. इकोपिया किस देश में ऐतिहासिक परियोजना के लिए भारत में सौर प्रौद्योगिकी का उत्पादन कर रही है ?
Ans. यूएई
Q.2. कानून राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किस देश ने हाल ही में एक कानून पारित किया है ?
Ans. डेनमार्क
Q.3. सांस्कृतिक संपत्ति की पहचान करने के लिए हाल ही में किसने एप लांच किया है ?
Ans. इंटरपोल
Q.4. म्यूजिक कंपोजर वनराज भाटिया का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. 93 वर्ष
Q.5. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2021 के अवार्ड से किस खिलाड़ी को सम्मानित किया गया है ?
Ans. राफेल नडाल
Q.6. किस एजुकेशन बोर्ड ने हाल ही में मोबाइल ऐप “दोस्त फॉर लाइफ” लांच किया है ?
Ans. सीबीएसई बोर्ड
Q.7. भारत में दवाइयों और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर एक टास्क फोर्स गठन किया है ?
Ans. सुप्रीमकोर्ट
Q.8. किसने कोरोना की ड्रग 2- डीऑक्सी -डी- ग्लूकोज को इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है ?
Ans. डूरग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
Q.9. 9 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. मातृ दिवस
Q.10. किस देश ने कोरोना कहर को देखते हुए अगस्त में होने वाले मध्यावधि चुनाव को स्थगित कर दिया है ?
Ans. अर्जेंटीन

No comments:

Post a Comment